Latest News / ताज़ातरीन खबरें

01 लाख के इनामी दीपक वर्मा को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया - वाराणसी

वाराणसी : उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने आज सोमवार 13 सितंबर 2021 को सुपारी किलर दीपक वर्मा को मुठभेड़ में मार गिराया। दीपक वर्मा रंगदारी वसूलने के साथ ही पैसा लेकर हत्या करने की भी सुपारी लेता रहा। अपराध की दुनिया में वह पूर्वांचल में सक्रिय रहा। अगल-अलग थानों में उसके खिलाफ 23 मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ सोमवार की दोपहर करीब 1.45 बजे चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर के पास हुई। पुलिस वर्ष 2015 से उसकी तलाश कर रही थी। डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने दीपक वर्मा के एनकाउंटर किये जाने की पुष्टि की।

2015 में की थी भाजपा पार्षद की हत्या
कुख्यात सुपारी किलर दीपक वर्मा लक्सा थाना क्षेत्र के नई बस्ती रामापुरा का निवासी था।
उसका मामा लालू वर्मा भी दुर्दांत अपराधी था।
वर्ष 2018 में लालू वर्मा का पुलिस ने नोएडा में एनकाउंटर कर दिया था।
इसके बाद से दीपक वर्मा अपने मामा की राह पर अपराध की दुनिया में शामिल हो गया।
2011 में पहली बार उसके खिलाफ चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।
माह नवंबर 2015 में दीपक ने भाजपा पार्षद शिव सेठ की हत्या कर दी थी।
प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी के सामने जून 2016 में हुई दोहरी हत्या की घटना में भी दीपक शामिल रहा।
भाजपा पार्ष की हत्या करने के बाद से 2015 से दीपक फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वाराणसी पुलिस ने दीपक के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh