Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अनदेखी पर अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत सदस्य महासभा की हुई बैठक

 महराजगंज आजमगढ़ : क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अनदेखी पर अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत सदस्य महासभा की हुई बैठक, ओम प्रकाश तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए रखी 7 सूत्री मांग|भारतीय लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि चुने जाने का हर स्तर पर एक प्रावधान किया गया है |चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एक विशेष अधिकार भी मिला हुआ है, परंतु कुछ जन प्रतिनिधियों का चुनाव ऐसे स्तर का होता है जिनके पास बहुत सीमित अधिकार ही रहता है |इसी सीमित अधिकार के क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी आते हैं| क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रूप में चुने गए जनप्रतिनिधियों के संपूर्ण अधिकार के लिए विकासखंड महाराजगंज में अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत सदस्य महासभा की बैठक आहूत की गई |जिसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने किया| जिसमें महाराजगंज ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया| बैठक मे नियम 110 के तहत 7 सूत्री कार्यक्रम का मुद्दा उठाते हुए अपने अधिकारों की मांग महासभा के अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा| जिसमें उन्होंने सांसद विधायक ब्लाक प्रमुख व प्रधान को दिए जाने वाले मानदेय और भत्ते के क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी मानदेय और भत्ता दिए जाने की मांग की| ई टेंडरिंग की प्रक्रिया को समाप्त कर विकास कार्य को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा कराए जाने की भी बात कही |जबकि मनरेगा से संबंधित सभी कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के माध्यम से कराए जाने की मांग रखी| तो वहीँ विकास निधि से बजट प्रदान किए जाने की मांग रखते हुए 15वीं वित्त की धनराशि को वापस किए जाने की बात कही और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सांसद विधायक व प्रधान के समान, समानता के अधिकार की मांग की| इस अवसर पर सूर्या चौहान, सर्वेश यादव, पंच राज, जगन्नाथ, जितेंद्र मिश्रा, रघुनाथ, संजय कुमार, बृजेश, नीतू आदि लोग उपस्थित रहे|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh