Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गर्भवती महीला की मौत के कई दिन बीतने के बाद व उच्च अधिकारी के आदेश पर भी नहींकोई कार्यवाही : खुटहन


खुटहन जौनपुर । किरन हॉस्पिटल खुटहन में कुछ दिन पहले ज्योति की मृत्यु होने के बाद जिले के उच्च अधिकारी के आदेश का पालन स्वास्थ्य केंद्र खुटहन के अधीक्षक कर नहीं रहे हैं । वही मृतक के परिवार वालों का आरोप है की खुटहन सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने किरन हॉस्पिटल को बचाने में लगे है तभी हमारी रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे बल्कि जो बच्ची का जन्म ज्योती से हुआ है उसी बच्ची को लेकर पूरे गांव के लोगो के साथ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खुटहन में पहुंचेंगे और सरकारी डॉक्टर (अधीक्षक) से बच्ची को दूध पिलाने का कार्य कराएंगे । गांव और पीडीत परीवार वालों का कहना है कि अब हम रुकेंगे नहीं बल्कि खुटहन चौक का पूरा रास्ता जाम करेंगे और जो अधिकारी आएंगे उनसे पूछेंगे कि हम को इंसाफ क्यों नहीं मिल रहा है इस बात को लेकर गांव वाले आक्रोश में दिखते हुए नजर आए । गांव वाले का कहना है कि कोई भी अधिकारी हमारा कहना नहीं मान रहा है बल्कि किरन देवी हॉस्पिटल को जबरदस्ती चलवा रहे हैं अब हम चुप नहीं बैठेंगे अब हमको चाहे जो कुछ भी हो जाए हम पूरी तरह से सरकारी हॉस्पिटल और खुटहन चौक पर बच्ची को लेकर बैठेंगे और परिवार वालों का कहना है कि अगर हमारे बहू किरन हॉस्पिटल में मरी है तो हम लोग भी मरने के लिए तैयार हम लोग काफी इंतजार किए अब हम लोग मानेंगे नहीं ।हमे इंसाफ चाहिए जिससे ऐसी घटना किसी के साथ न हो सके॥


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh