Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर एक पुलिसकर्मी घायल : जौनपुर



खुटहन जौनपुर 9 सितंबर
जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी सिटी डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन तथा अंकित कुमार सीओ शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण अभियान के तहत दिनांक 9 सितंबर 2021 रात्रि को सरपतहां प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश राय पुलिस के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर द्वारा प्रशांत पांडे उर्फ कल्लू पुत्र हीरामणि पांडे निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर सुलतानपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अप्रिय घटना को अंजाम देने की सूचना मिलने पर थाना शाहगंज व खेतासराय की पुलिस व स्वाट टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी वही चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम पर गोलियां चलायीं जिसमें स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। व आरक्षी संजय कुमार सिंह के हाथ में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली चलाई जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर एक शातिर बदमाश भागने में सफल रहा .दूसरा बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। यह घटना गैरवाह गांव में घटी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाश प्रशांत पांडे उर्फ कल्लू पंडित ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई। बदमाश के विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसी विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश पर पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा 50,000, जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25000 तथा अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित था। एक पिस्टल 32 बोर ,10 खोखा कारतूस 32 बोर, 9 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल तथा एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। सरपतहा प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश राय, खेतासराय प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव स्वाट प्रभारी जौनपुर आदेश कुमार त्यागी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शाहगंज सुधीर कुमार आर्या की टीम शामिल रही। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सराहनीय कार्य किया


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh