Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घर से कुछ दुरी पर सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना के छानबीन मे लगी पुलिस

 महराजगंज आजमगढ़ -घर से कुछ दुरी पर सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घटना के छानबीन मे लगी पुलिस | महराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के अशरफपुर बसारत पट्टी गांव में गुरुवार की सुबह गांव निवासी रणविजय सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र राजदेव सिंह का शव पाए जाने से गांव में सनसनी फैल गयी । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । स्थानीय ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह गांव के कुछ लोगों ने रणविजय का शव सड़क के किनारे देखा और परिवार को सूचित किया |मिली सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखते ही परिवार मे कोहराम मच गया |घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दिया तो आनन-फानन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई | मृतक के पुत्र प्रवेश सिंह उर्फ गोलू की तहरीर के आधार पर गांव के ही प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मृतक के पुत्र द्वारा आरोप लगाया गया कि गांव के प्रधान व कुछ लोगों से हमारे परिवार की रंजिश थी उक्त मामले में सुलह समझौते के लिए प्रधान ने अपने घर बुलाया था । रात लगभग 9:30 बजे वहां पहुंचने पर लोगों ने मिलकर मेरे पिता की हत्या कर दी तथा शव को घर से कुछ दूर सड़क के किनारे फेक दिया । स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान हरिओम निषाद, अरविंद निषाद, ओम प्रकाश निषाद, व रामदयाल निषाद के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |बतादें कि विगत 22 अगस्त को ग्राम प्रधान हरिओम निषाद द्वारा गांव में पंचायत भवन के निर्माण के दौरान हुए विवाद को लेकर मृतक के चचेरे भाई अनिल सिंह, बबलू सिंह, बजरंग सिंह पुत्रगण उदयराज सिंह, सोनू सिंह पुत्र अनिल सिंह व बृजेश पटेल पुत्र रामबूझ निवासी बांसी जप्ती माफी थाना कप्तानगंज के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था । मामले में आरोपियों को जेल भी भेजा गया और अभी भी अनिल सिंह व सोनू सिंह की जमानत नहीं हुई है|घटना के संबंध में थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा परन्तु पुलिस हर संभावनाओं को ध्यान मे रख कर जांच में जुटी है|घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके डॉग स्क्वाड को बुलाकर भी निरिक्षण कराया गया है |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh