Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवारा कदीम मे मुख्य सड़क के मरम्मत पर हो रहे राजनितिक घमासान का हुआ अंत, प्रमुख के खर्चे से हो रही मरम्मत

 महराजगंज आजमगढ़ : देवरा कदीम मे मुख्य सड़क के मरम्मत पर हो रहे राजनितिक घमासान का हुआ अंत, प्रमुख के खर्चे से हो रही मरम्मत  चुनावी मौसम के आते ही सभी राजनितिक पार्टिओं के नेताओं मे लोगों के बीच अपनी छवि को साफ करने की होड़ सी लग गयी |बतादें कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज ब्लाक मे स्थित देवारा क्षेत्र को नगर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हालत देवारा कदीम मे विगत दो -तीन सालों से ख़राब थी, जिसकी मरम्मत का काम नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव अपने खर्चे से करा रहे है | चुंकि प्रमुख भाजपा का है जबकि वहां के स्थानीय विधायक और एमएलसी जो स पा से आते है इसलिए उनके समर्थकों ने मार्ग की मरम्मत को उनके विधायकों द्वारा करवाये जाने का दावा करने लग गये | तो वहीँ आम आदमी पार्टी के लोग कोर्ट हस्तक्षेप को मरम्मत का कारण बताते हुए गाल बजा रहे है | जबकि विभाग इसे विभाग द्वारा कराये जाने की बात कही जा रही है |इसकी सच्चाई जानने के लिए पत्रकारों ने ज़ब विधायक नफीस अहमद से बात की तो उन्हीने कहा कि विगत दिनों देवारांचल मे उनके यात्रा के दौरान मामला प्रकाश मे आते ही उन्होंने ने विभाग को इसकी मरम्मत करवाने के लिए कहा गया और विभाग ने दो दिन मे काम शुरू कराने की बात कही | इस संबंध में जब विभाग के जे ई अखिलेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने मरम्मत का काम विभाग द्वारा किए जाने की बात कही | तो वहीँ ग्रामीणों ने इसे ब्लाक प्रमुख द्वारा अपने निजी खर्चे से बनवाने की बात कही गयी |देवारा के विकास मे अग्रणी भूमिका निभा रही देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने विभाग के दावे और विधायक पर तंज कसते हुए इसे प्रमुख द्वारा कराये जाने की बात कही |इसका समर्थन करते हुए जिला पंचायत सदस्य फौजदार यादव ने मटेरियल को प्रमुख के कहने पर अपने ईंट भट्ठे से भेजने की बात कही |ज़ब इस प्रकरण पर प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव से पूछा गया तो उन्होंने स्थानीय दोनों विधायकों पर तंज कसते हुए मरम्मत का काम खुद के द्वारा करवाये जाने की बात कही और देवारा के विकास मे हर संभव प्रयास करने की बात कही |

बाईट - पारसनाथ यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि

बाईट - रामकेदार यादव, अध्यक्ष, देवारा विकास सेवा समिति |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh