Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फसलों के अवशेष से तैयार जैविक ,फसलों के लिए अमृत : मार्टीनगंज

      मार्टीनगंज आज़मगढ़ :किसान गोष्ठी में फसल अवशेष प्रबंधन पर दी गई जानकारी,  प्रमोशन आफएग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेजिडयू योजना अंतर्गत विकास विकासखंड मोहम्मदपुर के ग्राम गोसडी में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी में सहायक तकनीकी प्रबंधक कुलदीप यादव द्वारा फसलों के अवशेषो को न जलाने की अपील की गई साथ ही फसल अवशेष को सड़ा कर कार्बनिक खाद बनाते हुए भूमि मे जीवांश कार्बन को बढ़ाए जाने के तरीकों को बताया गया |
वेस्ट डी कंपोजर के ठीक प्रकार से उपयोग की विधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों के उपयोग एवं यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस कार्यक्रम में विकासखंड के संबंधित सहायक तकनीकी प्रबंधक इन्द्रकांत शुक्ला द्वारा अपनी मिट्टी पहचानो के तहत मिट्टी की जांच के बारे में व कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी, बीटीएम धीरेंद्र सिंह द्वारा जैविक खेती व वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने के बारे में बताया गया.
गोष्ठी में tac राजीव प्रसाद,प्रभारी मुखराम,सहयोगी कृषक अमरदेव यादव व किसान बंधु उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh