Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डिलवरी ऑपरेशन में चिकित्सक की लापरवाही का मामला,विवाहिता की मौत,जांच में जुटी पुलिस


●25 अगस्त 2021 को किरन पॉलिक्लिनिक में भर्ती गर्भवती युवती ने डाक्टर की लापरवाही की वजह से तोड़ा था दम--पति का आरोप

खुटहन जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल रोड पर किरन पालिक्लीनिक में भर्ती एक गर्भवती महिला ने डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से बीते 1 सितंबर को दम तोड दिया था। जिससे मृतका के पति ने चिकित्सक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को तहरीर देकर चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

सरपतहा थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गॉव निवासी राजमणि ने खुटहन थानाध्यक्ष को लिखीत तहरीर देकर किरन पालीक्लीनिक महिला चिकित्सक डा.किरन यादव पर गम्भीर आरोप लगाया है कि पत्नी ज्योति गर्भवती थी। जिनका इलाज उन्ही के गांव की आशा किरन अशगरी बानो के देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में चल रहा था।बीते 25 अगस्त, 2021 को ज्योति के शरीर में कुछ पीड़ा हुई तो परिजनों ने आशा अशगरी बानो से संपर्क किया तो वह साथ में लेकर खुटहन चली गयी। वहां किरन पालिक्लीनिक खुटहन में आशा के कहने पर भर्ती करा दिया। जहा डॉ किरण यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कहा कि समय नही है। जच्चा बच्चा की जान को खतरा है।दोनो को बचाने के लिए ऑपरेशन करना बहुत जरूरी है। जिसमे डॉक्टर ने ऑपरेशन का पचास हजार रूपया पहले जमा करा लिया। उसके बाद ऑपरेशन कर दिया।परिजनों ने कहा की अस्पताल की डॉक्टर की लापरवाही से उनकी पत्नी ज्योतिका अस्पताल में ही के पेट मे लगा टांका टूट गया था। जिसकी सूचना भी परिजनों द्वारा डॉक्टर को 31 अगस्त को ही दे दी गयी। लेकिन डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर मरीज को सुला दिया। नतीजा यह हुआ कि टांका टूटने की वजह से इन्फेक्शन लगातार बढ़ने लगा और मरीज की हालत बद से बदतर होने लगी। हालत गम्भीर देख डॉ किरन अपनी गाड़ी से आनन फानन में मरीज को उजाला हॉस्पिटल ले कर चली गई। जहां चिकित्सकों ने कहा मरीज की मृत्यु 1 घंटे पूर्व ही हो चुकी है। पत्नी की मौत से गमगीन पति राजमणि ने
खुटहन पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने कहा तहरीर मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। देखना यह है कि गर्भवती महिला की जान जाने के बाद मिली हुई तहरीर के हिसाब से लगे आरोप पर प्रशासन क्या कदम उठाती है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh