Latest News / ताज़ातरीन खबरें

केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने आज 494.60 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास - अमेठी

अमेठी : 05 सितंबर 2021, केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में 494.60 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, इसके साथ ही वेदांता समूह द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए गए प्रतिदिन 710 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

आज दूसरे दिन शिलान्यास लोकार्पण करने वाली परियोजनाओं में ग्रामीण पेयजल परियोजना ब्राह्मणी, विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत सैम्बसी में मिनी पार्क, सिंहपुर में किसान कल्याण केंद्र शामिल हैं। सांसद महोदया ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान अमेठी में 3113.99 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। कार्यक्रम से पूर्व सांसद महोदया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में पहुंच कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरित किया तथा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरियों की विशेष देखभाल करने तथा उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

इसके बाद सांसद महोदया ने 286.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन निगोहां ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर परियोजना को संचालित करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए, निगोहा पेयजल परियोजना का लगभग 75% कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें ट्यूबवेल, पंप हाउस, स्टाफ क्वार्टर का कार्य पूर्ण है तथा पानी की टंकी निर्माणाधीन अवस्था में है इसके साथ ही 20 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी थी जिसके सापेक्ष 16 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है तथा 700 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाना है जिसके सापेक्ष 180 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है। 

इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, उप-जिलाधिकारी तिलोई योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh