Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वैक्सिनेशन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी कर रहे मशक्कत : महराजगंज


आजमगढ़ महराजगंज, । पहले की तुलना में अब लोग वैक्सीनेशन को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं। इसका कारण है कि पहले की अपेक्षा वैक्सीनेशन के लिए लोगों की अधिक भीड़ अधिक उमड़ रही है। शुक्रवार को महराजगंज सीएचसी पर वैक्सीनेशन करवाने वालों की भीड़ उमड़ी और स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस को उन्हें संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।
शुक्रवार को सीएचसी महराजगंज पर प्रवीन चौधरी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व मे वैक्सीनेशन कार्य बहुत तेजी से किया गया। जिसमें दोपहर तक सैकड़ों लोगों को कोविड इंजेक्शन का टीकाकरण हुआ । वही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि   शुक्रवार को सुबह से ही वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भीड़ जुट गई थी। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लाइन लगाने में खड़ा कराया जा रहा था। महिला व पुरुषों की भीड़ पंजीकरण व वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही जुट गई थी और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। नंबर नंबर से वैक्सीन लगवा रहे थे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh