Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कैसे मिलेगा कोरोना से छुटकारा ,जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ही दे रहे हैं कोरोना को सहारा


बिलरियागंज/ आजमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस की सुई लगवाने वालों की भीड़ देखकर ही आप को अंदाजा लग जायेगा कि कोरोना जैसी भयानक महामारी से छुटकारा पाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वी के गौतम कितना चिंतित और एलर्ट हैं। 1/2 डॉक्टर को छोड़कर नहीं दिखा कोई मास्क में
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर प्रति दी करोना का टीका लगवाने के लिए सैकड़ों महिला पुरुष आते हैं।
किन्तु एक्का दुक्का को लोगों को छोड़ कर किसी के मुंह पर मास्क नहीं रहता है और नहीं यहां पर कोविद 19 के नियमों का पालन होता है क्योंकि अति शीघ्र टिका लगवाने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर गिरे रहते हैं।
यह सच्चाई हॉस्पिटल में मौजूद जनता के भींड़ की तस्वीर बता रही है।
इस भींड़ में नतो किसी के चेहरे पर मास्क दिख रहा है और नाहीं किसी के बीच दो गज की दूरी दिख रही है।
इसके बाद भी आम जनता को बड़ी आसानी से करोना का टीका लगा दिया जाता है।
यह सारा खेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की आँखों के सामने होता है ।
सब कुछ जानने के बाद भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौन रहते हैं।जब पत्रकारों ने डॉक्टर की चुप्पी का कारण जानना चाहा तो अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रभारी सब करोना का टीका मुँह मांगी कीमत लेकर बेचवा रहे हैं जो पैसा देकर इंजेक्शन का कूपन लिया है वह निडर हॉस्पिटल में बिना मास्क लगाए घूमता है उसी को देखकर दूसरे लोग भी निडर होकर घूमते है जिन्हें डाक्टर साहब देखकर चुप रहते हैं।
आखिर इस भीड़ में कोई करोना पीड़ित हो और उसके चपेट में एक स्वस्थ ब्यक्ति आ गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
पीड़ित ब्यक्ति खुद होगा या कानून का पालन करवाने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जैसे लोग होंगे ।
लोगों द्वारा यह भी बताया जाता है कि डॉक्टर कुछ मेडिकल हालो के कर्मचारी को अपने यहां गेट पर रख्खे हुए हैं जो दवा लिखी जाती है बाहर से वह उस मेडिकल हाल के कर्मचारी के दुकान से लेना पड़ता है अगर दुसरे दुकान से मरीज दवा लिया तो डाक्टर का कमीशन नहीं बनेगा और दवा को गलत बताया जाता है और फिर अपने चहेते दुकान से ही दवा को सही बताया जाता है इसका विरोध करे तो कौन करे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh