Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नहीं आए मुख्यमंत्री,अफसर करते रहे इंतजार :अतरौलिया

अतरौलिया, नहीं आए मुख्यमंत्री,अफसर करते रहे इंतजार ।खराब मौसम बना कारण। क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 3:00 बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के मडोही गांव स्थित दिलीप बिल्डकॉन के बेस कैंप में कार्यक्रम निर्धारित था। जिसके लिए कल से ही जिले के उच्चाधिकारियों सहित पुलिस के भी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिए थे ।यही नहीं आज कार्यक्रम के दिन भी मंडलायुक्त विजय , डीआईजी, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक , सहित अंबेडकर नगर के डीएम एवं पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे ।एन वक्त पर खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया ।जिसकी घोषणा मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने की। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने से जहां कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भाजपा नेताओं में निराशा हुई तो 2 दिन से व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर के चेहरे भी ढीले हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे जो लगभग 45 किलोमीटर लंबा है इसके लिए आज समीक्षा का कार्यक्रम था। मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज ही के दिन पूर्व में भी कुछ कार्यक्रम निर्धारित थे जिसको निपटा ते हुए कुछ देर हुई खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को उतरने में होने वाली परेशानी के कारण यह कार्यक्रम निरस्त हो गया क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे सहित क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री चिंतित हैं उन्होंने उन्होंने बताया कि निर्माण को गति देने के लिए अफसरों को निर्देश दिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh