Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज में 100 लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास का चाभी

आजमगढ़ के बिलरियागंज व्लाक के सभागार में बुधवार को एक बैठक हुई । जिसमें प्रधानमंन्त्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के कुल 100 लाभार्थियों को आवास की चाभी दी गयी। आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहर खिल उठे।
ब्लॉक प्रमुख बिलरियागंज उर्मिला पत्नी रमेश यादव व जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह द्वारा आवास की चाभी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के 15 व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के 85 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके थे। अब ये लाभार्थी नवनिर्मित सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे। पक्के मकान में रहने का सपना साकार होगा । जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह ने भाजपा की उप्लब्धयियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार बिना भेद भाव के हर गरीब को रहने के लिए पक्का छत उपलब्ध कराने को संकल्पित है। कोई गरीब बिना छत का नहीं रह जाएगा। सरकार की घर घर शौचालय निर्माण की योजना खास तौर से महिलाओं के हित में एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर बीडीओ बिलरियागंज प्रियंका सिंह, एडीओ सहकारिता हरिकेश परमार, इसरार अहमद, विनोद मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh