Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भील सेना ने दिया ज्ञापन,अमानवीय तरह से हुई थी कन्हैयालाल की हत्या

       राजसमंद,रेलमगरा : राणा पूंजा भील सेना रेलमगरा द्वारा मध्य प्रदेश के कन्हैयालाल भील की हत्या को लेकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। श्रीमान राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी महोदय रेलमंगरा को ज्ञापन सौंपा गया।  बताया गया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली के पास वानदा निवासी कन्हैया लाल भील को दिनांक 26/08 2021 को आरोपी महेंद्र गुर्जर छीतर गुर्जर अमर चंद गुर्जर लक्ष्मण गुर्जर धीरज धाकड़ सत्तू डॉक्टर गोपाल गुर्जर लोकेश बलाई द्वारा पीड़ित को चोर समझकर वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा गया तथा अमानवीयता पूर्वक एक गरीब आदिवासी असहाय भील को मार दिया गया जबकि भील समाज एक सभ्य साधारण एवं मेहनतशल होते हैं मेहनत कर खाने वाले है जो मेहनत कर अपना जीवन यापन करते हैं पेट गुजारा करते हैं कोई चोरी वगैरा नहीं करते हैं लेकिन उक्त आरोपियों द्वारा दुर्भावना पूर्ण तरीके से कान्हा के साथ मारपीट कर तथा वाहन के रस्सी से बांधकर घसीटा गया तो मार दिया गया इस कारण आरोपियों के ऊपर सख्त कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु राणा पूंजा भील सेना रेलमगरा द्वारा ज्ञापन द्वारा मांग की गई है सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने जाने तथा उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया जाए ताकि भविष्य में आदिवासियों और अन्य किसी गरीब के साथ इस प्रकार इस प्रकार की घटना ना हो पीड़ित परिवार को मुहावजे के तौर पर एक करोड रुपए राशि प्रदान की जाए पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए इस दौरान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार बद्रीलाल महासचिव हिम्मत भील रोशन लाल मुकेश रामलाल दिनेश कन्हैया दिनेश मुकेश बद्रीलाल प्रकाश भेरूलाल अमरचंद सुरेश चंद्र कैलाश गोपाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh