Latest News / ताज़ातरीन खबरें

झोलाछाप डॉक्टर ने चंद रुपयों के लिए किशोर को दिया एक्सपायर्ड दवा ,किशोर की साइडिफेक्ट से गई जान

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदांव गांव निवासी 15 वर्षीय प्रियांशु पुत्र राजीव की 29 अगस्त को तबीयत खराब हो गई। परिजनों का कहना है कि वे किशोर को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे मालटारी स्थित एक डाक्टर के क्लीनिक पर लेकर गए। डाक्टर ने प्रियांशु को दवा देकर घर भेज दिया। घर पर आने के बाद प्रियांशु ने जब दवा खाई तो उसकी कुछ देर बाद ही हालत बिगड़ने लगी। पेट दर्द बढ़ने के साथ ही उसका पेशाब भी रूक गया। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही प्रियांशु के शरीर पर काले-काले चकत्ते पड़ गए। पिता राजीव का कहना है कि इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि दवा के रिएक्शन के चलते किशोर का लीवर व किडली प्रभावित हो गई है। चिकित्सक ने जब दवा देखी तो वह एक्सापयरी निकला
इधर अस्पताल में भर्ती प्रियांशु की सोमवार की देर रात में मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। जानकारी होने पर गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए। परिजनों संग ग्रामीण जब मालटारी स्थित डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे तो उनके आने से पूर्व ही डाक्कटर क्लीनिक बंद कर फरार हो चुका था। परिजनों ने डाक्टर की लापरवाही व गलत दवा देने से प्रियांशु की मौत होना बताया है। उसकी मौत के लिए उन्होंने डाक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। इधर बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी

आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh