Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फुलेश में मिला 30 किलोग्राम का कछुआ, ग्रामीणों ने दिखाई दिलेरी किया वन विभाग के हवाले : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में लगभग 30 किलो का एक कछुआ शनिवार भोर में मिला, ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने कछुए को वन विभाग की टीम को बुलाकर उनके हवाले कर दिया इस दौरान कछुए को देखने के लिए कौतूहलवश लोगों की भीड़ लगी रही।

बता दें दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में शनिवार भोर में ग्रामीणों ने लगभग 30 किलो के कछुए को धान के खेत से निकलकर खड़ंजा मार्ग पार करते हुए कुछ लोगों ने देखा तो पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया, सूचना पर मौके पर पहुंचे दीदारगंज थाने के कांस्टेबल टार्जन, अनूप कुमार, प्रमोद यादव, दुर्गेश गौड़ ने ग्रामीणों की मदद से कछुए को धनंजय मिश्रा दरवाजे पर सुरक्षित स्थान पर रखकर वन विभाग की टीम को सूचना दिया सूचना पर मौके पर पहुंची वनरक्षक फूलपुर रेंज रेनुका ने सहयोगियों के साथ कछुए को ले कर चली गई। पूछने पर वनरक्षक रेनुका ने बताया कि कछुए को अधिकारियों से बातचीत के बाद नदी में छोड़ा जाएगा जिससे वह सुरक्षित रहे। वही कछुआ को देखने के लिए कौतूहलवश लोगों की भीड़ जुटी रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh