Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक नया मॉडल किसानों के लिए हुआ समर्पित : आज़मगढ़

आजमगढ़ 23 अगस्त : आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के महाराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के शो रूम पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी लिमिटेड का एक नया ट्रैक्टर मॉडल महिंद्रा एस पी सीरीज को महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर डिवीजन के टेरिटरी मैनेजर  जितेंद्र तिवारी एवं श्रेष्ठ जायसवाल श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के प्रोपराइटर ने संयुक्त रूप से ट्रैक्टर को किसानों को समर्पित किया तथा उन्होंने किसानों से ट्रैक्टर के खूबियों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के इंडस्ट्री में महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर लगातार 35 वर्षों से भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में नंबर वन ट्रैक्टर के रूप में जाना जाता है और 6 साल की वारंटी देने वाला मात्र महिंद्रा ट्रैक्टर ही है जो आप किसानों को 6 साल की वारंटी देता है, प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने अपने किसानों से बात करते हुए कहा कि ट्रेक्टर से संबंधित किसी भी समस्या का निराकरण 24 घंटे के अंदर करने के लिए मात्र महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी एक ऐसा ट्रैक्टर कंपनी है जो तत्काल उसका निवारण करती हैं, महिंद्रा एंड महिंद्रा से जुड़कर जिन लोगों ने टेक्निकल खेती किया जैसे रेंटल पर इंप्लीमेंट ले जाकर के खेती की उन लोगों को कंपनी के द्वारा पुरस्कार दिया गया तथा अन्य पुरस्कारों में जो कृष ई के माध्यम से जुड़े रिटेलर्स हैं उन्हें भी अवार्ड दिया गया तथा किसानों को छाता, ट्रॉली बैग,टॉर्च,प्रशस्ति पत्र,अन्य कई और उपहार दिया गया उपहार पाने वालो में अरविंद यादव, मोती लाल यादव, अनुराग सिंह, हरेंद्र प्रजापति, रविंद्र निषाद, साहब्दीन, हलदर पांडे, अन्य सैकड़ों किसानों को दिया गया,उक्त अवसर पर फाउंडर श्री गोरेलाल जायसवाल ने आए किसानों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के मैनेजर आदित्य नारायण वर्मा ने किया,तथा कार्यक्रम में पांचू यादव,अंबिका यादव, सिनोद यादव,मयंक पांडे,राम विनय,हरेंद्र,राम सुरेमन गुप्त,विपिन कुमार शुक्ला,चंदू यादव,दिनेश पांडे,सुदई,दीपक,रामू,रतिलाल अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh