Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नाली जाम होने से जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़ : फूलपुर विकासखंड के नूरपुर ग्राम सभा में दर्जनों घर के नाबदान का पानी नाली जाम होने से निकासी ना होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमे हुए पानी के पास विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया । ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद अनवार के घर से सलाम के घर तक 100 मीटर तक बनी नाली साफ सफाई ना होने के कारण पिछले पांच वर्षों से जाम हो गई है जिससे गांव के दर्जनों घरों के नाबदान और बरसात का पानी सड़क पर जमा रहता है जिससे बुजुर्गों और बच्चों तथा महिलाओं को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, नाबदान का पानी जमा होने से लोग बदबू से परेशान रहते हैं संक्रामक बिमारी का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से प्रधान से इस समस्या से निजात दिलाने के कहा जाता है किन्तु बजट ना होने की बात कहकर टाल दिया जाता है, ग्रामीणों का आरोप है कि सफाईकर्मी कभी गांव में नहीं आता जिससे मे लगभग सभी नालियां जाम है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है और कहा कि अगर समस्या से निजात नहीं मिला तो फूलपुर ब्लॉक परिसर में धरना किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में मो० अख्तर, शाहिद खां, विक्की यादव , गज्जू वर्मा, आफताब, शादाब, नदीम अहमद, अन्जर, नशीम, नईम , शहजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh