Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टॉप टेन अपराधी तमंचे और कारतूस के साथ हुआ : थाना गिरफ्तार :तहबरपुर

थाना तहबरपुर:थाना तहबरपुर का टाप टेन अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार बतादें  कि अभियुक्त दुर्गा गिरी पुत्र मुरली गिरी ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर, आजमगढ़ आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो थाना स्थानीय का टाप 10 अपराधी है। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम,गुण्डा एक्ट,एनडीपीएस एक्ट तथा मारपीट के दर्जन भर मुकदमें पंजीकृत है ।
                  पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एव अवैध शस्त्र/अवैध मादक पदार्थ पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बुढनपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 05/11/2020 को वरिष्ठ उ0नि0 बसन्त लाल मय हमराह द्वारा रात्रि गश्त में क्षेत्र में मौजूद थे की उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाने का टाप 10 अपराधी दुर्गा गिरी पुत्र मुरली गिरी ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर, आजमगढ़ किसी आपराधिक घटना को कारित करने के लिए टीकापुर पेट्रोल पम्प के पास वाली पुलिया पर मौजूद है जो अपने किसी साथी का इन्तजार कर रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ उ0नि0 बसन्तलाल मय हमराहीगण के प्रस्थान कर टीकापुर पेट्रोल पम्प के पास वाली नहर पुलिया पर पहुचे तो एक व्यक्ति पुलिया के पास खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी आता देख भागने लगा पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर एक बारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर समय 4.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पुछने पर दुर्गा गिरी पुत्र मुरली गिरी ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर आजमगढ़ बताया । मौके पर तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 72/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
दुर्गा गिरी पुत्र मुरली गिरी ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़

बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0- 72/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-2/06 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
2. मु0अ0सं0-16/08 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
3. मु0अ0सं0-17/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
4. एनसीआर नं0 09/08 धारा 323/504/506/427 भादवि थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
5. मु0अ0सं0-368/08 धारा 110 सीआरपीसी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
6. एनसीआर नं0 74/12 धारा 323/504/506 भादवि थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
7. मु0अ0सं0-138/09 धारा 3/ 4 गुण्डा एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
8. मु0अ0सं0-426/12 धारा 110 सीआरपीसी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
9. मु0अ0सं0- 53/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
10. मु0अ0सं0- 45/14 धारा 3 / 4 गुण्डा एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
11. मु0अ0सं0-183/10 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना तहबरपुर आजमगढ ।
12. मु0अ0सं0-182/10 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ।
13. मु0अ0सं0-30/14 धारा 110 सीआरपीसी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
14. मु0अ0सं0-12/17 धारा 110 सीआरपीसी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
15. मु0अ0सं0- नील / 19 धारा 110 सीआरपीसी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
16. मु0अ0सं0-72/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1. वरिष्ठ उ0नि0 बसन्त लाल थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
2. हे0का0 गोरख प्रसाद यादव थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
3. का0 मनोज कुमार कोरी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।
4.का0 सर्वेश कुमार थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh