Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी में होमगार्ड, शिक्षामित्र और रोजगार सहायकों के बढ़ेंगे मानदेय

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के हंगामें के बीच 18 अगस्त 2021 को अनुपूरक बजट पेश कर दिया। अनुपूरक बजट में 7301.52 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में होमगार्ड, शिक्षामित्र और रोजगार सहायक समेत अन्य कई समूह के मानदेय में वृद्धि का प्रावधान किया गया है।

इनके बढ़ेंगे मानदेय
  • रोजगार सेवकों का बढ़ेगा मानदेया (इसके लिए अनुपूरक बजट में 40.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।)
  • पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ेगा (इसके लिए 61.07 करोड़ रुपये का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया।)
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भी मानदेय बढ़ेगा। 265.7 करोड़ की व्यवस्था इसके लिए की गयी है।
  • आशा कार्यकर्ताओं का भी मानदेय बढ़ेगा। 129.78 करोड़ रुपये का प्रावधान इसके लिए किया गया है।
  • चौकीदार का मानदेय भी योगी सरकार बढ़ाएगी। इसके लिए 47.88 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  • शिक्षामित्रों के मानदेय को बढ़ाने के लिए 123.55 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
  • मुख्य और सहायक रसोइयों के मानदेय को बढ़ाने के लिए 160 करोड़ रुपये दिये गए हैं।
  • 28.91 करोड़ रुपये अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के लिए दिए गये हैं।
रोजगार के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान
सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान युवाओं को रोजगार देने के लिए किया गया है। गन्ना किसानों का भुगतान करने का प्रावधान किया है।

अनुपूरक बजट में इनके लिए भी प्रावधान
  • डिजिटल रुप से युवाओं का सक्षम बनाने के लिए कोष की स्थापना होगी।
  • इसके लिए 3000 करोड़ रुपये दिया गया है।
  • 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए किया गया है।
  • 50 करोड़ रुपये बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए।
  • दो करोड़ रुपये की राशि खर्च करें टोक्यो ओलंपिक के विजयी भारतीय खिलाडिय़ों का सम्मान किया जाएगा।
  • 300 करोड़ रुपये गोवंश के रखरखाव के लिए।
  • 90 करोड़ अधिवक्ता सामाजिक सुरक्षा के लिए।
  • 40 करोड़ गंगा नदी से विश्वनाथ मंदिर तक मार्ग विस्तार व मरम्मत के लिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh