Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महोबा के जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह 50 हजार रुपये घूस लेते किये गए गिरफ्तार

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा में एसीबी की टीम ने जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। 17 अगस्त 2021 की दोपहर में वह कार्यालय में 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे। इसी बीच पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें धर दबोचा।

जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को रंगेहाथ घूस लेते पकड़े जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। आरोप है जिला उद्यान अधिकारी स्प्रिंकलर उपकरण में छूट देने के नाम पर वह किसानों से घूस ले रहे थे।

यह है पूरा मामला

  • उद्यान विभाग स्प्रिंकलर उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 90 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करता है।
  • महोबा जिले में 62 किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने इसके लिए किसानों से 50-50 हजार रुपये की घूस मांगी थी।
  • ठेकेदार दीपू सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो झांसी से की थी।
  • एंटी करप्शन ब्यूरों के इंस्पेक्टर शंभूनाथ तिवारी ने इसके लिए जाल बिछाया।
  • एक किसान ने जिला उद्यान अधिकारी को घूस देने के लिए 17 अगस्त की दोपहर में कार्यालय में पहुंचा।
  • जैसे ही उसने घूस के 50 हजार रुपये जिला उद्यान अधिकारी को दिए, एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम जिला उद्यान अधिकारी को लेकर महोबा कोतवाली पहुंची।

यहां आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh