Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भीम आर्मी का अनिश्चित कालीन धरना


आज़मगढ़ गम्भीरपुर : रानीपुर राजमो 17 अगस्त अजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में (आसपा) भीम आर्मी द्वारा अनिश्चित कालीन धरना का आज चौथ दिन है, अभी तक कोई भी अधिकारी नही आया है, एहसान खान ने कहा 3 मांग है
1 गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बैठाई जाए व उसके लिए जमीन आवंटित किया जाए।
2 दलितों के पीटने वाले प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर ज्ञानू प्रिया व अन्य सिपाहियों को दंड व सजा
3 , 39 दलितों को मुआवजे के रूप में प्रत्येक को पांच पांच लाख की राशि दी जाए।
और मुख्य मंत्री के कार्य शैली का कड़ा विरोध किया ,
पूछने पर की जब 156-3 में कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो धरना क्यो।
इस पर एहशान खान ने कहा की
पिछले दिनों पलिया में जो गलती प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी वही गलती एक बार फिर आजमगढ़ प्रशासन दोहराने की नादानी कर रहा है उन्होंने कहा पूरा प्रकरण शीशे की तरह साफ है पिछले महीने की 3 जुलाई को 39 अनुसूचित जाति के लोगों को अंबेडकर मूर्ति लगाने के आरोप में थाना गंभीरपुर ले जाकर थाना अध्यक्ष ज्ञानु प्रिया व अन्य 5 पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह खंभे में बांधकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था 1 महीने तक लगातार दलित समाज के लोग दर दर भटकते रहे मजबूर होकर उन्हें अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा कोई सुनने को रवादार नहीं हुआ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पालिया आए उन्होंने एहसान खान प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी काशीराम को रानीपुर रजमो के लोगों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करने का निर्देश दिया उसी कड़ी में 1 महीना 4 दिन के बाद मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 7 लोगों का री मेडिकल कराया गया और 13 तारीख तक उपरोक्त थानाध्यक्ष और पांच पुलिसकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का अनुरोध किया गया और चेतावनी दी गई थी कि अगर प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो 14 अगस्त से रानीपुर रजमो मे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा लगातार तीसरे दिन धरना उपरोक्त मांगों को लेकर जारी है धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी विधानसभा मेहनगर धर्मवीर भारती, आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh