Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिव मंदिर फुलेश पर 7 दिवसीय रूद्राभिषेक, महामृत्युंजय जप अनुष्ठान का हुआ आयोजन : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश मंदिर में 7 दिवसीय रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जप, अनुष्ठान, पाठ का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंदिर पुरोहित पं दिवाकर शुक्ल सहित नौ पंडितों के मंत्रों चार के बीच चौथे दिन कृष्णकांत मिश्रा ने पूरे परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का पूजन कर रुद्राभिषेक किया।

मंदिर के पुजारी दिवाकर शुक्ल ने बताया कि मंदिर पर रूद्राभिषेक, महामृत्युंजय जप, अनुष्ठान पाठ का आयोजन 10 अगस्त से शुरू हुआ है जिसकी पूर्णाहुति 16 अगस्त को होगी। उसी दिन हवन पूजन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्षभर में श्रावण माह का बड़ा महत्व माना गया है। इस महीने में सावन के सोमवार (शिव व्रत) मंगला गौरी पूजन एवं व्रत, कामिका एकादशी, नाग पंचमी, तुलसी जयंती, पुत्रदा एकादशी, आदि कई व्रत आते हैं जिनका बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि इस महीने में रुद्राभिषेक कराने से सभी प्रकार के कष्ट एवं पीड़ा दूर होती है। उन्होंने बताया कि सर्व, भव, रुद्र, उग्र, भीम, पशुपति, ईशान तथा महादेव ये सदा शिव की प्रसिद्ध अष्ट मूर्तियां है। शिव पूजन में इन्हीं मूर्तियों का आवाहन होता है। शिव शब्द का अर्थ होता है कल्याण। शिव ही शंकर है। शिव, अद्वैत, कल्याण, आनंद ये सारे शब्द एक ही अर्थ के बोधक है। शिव ही ब्रह्म है। ब्रह्म ही शिव है। इस रुद्राष्टाध्यायी में गयारह रुद्र भगवान की पूजा की जाती है। इस अवसर पर पंडित ओम प्रकाश उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, हरिशंकर पांडे, रोहित मिश्रा, लालता प्रसाद मिश्रा, दीनानाथ चौबे, स्वतंत्र पांडे, विष्णु दत्त पाठक सहित आदि उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh