Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आज़ाद समाज पार्टी प्रवक्ता एहसान खान ने किया पत्रकार वार्ता : दीदारगंज


दीदारगंज -आजमगढ़ : गुरुवार को देर शाम दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के छित्तेपुर गांव स्थित अपने आवास पर आ स पा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान ने पत्र प्रतिनिधियों से एक वार्ता के दौरान कहा कि मंगलवार को अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर में आ स पा के धरना प्रदर्शन को लेकर अहिरौला थाने की पुलिस ने मेरे सहित 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तानाशाही रवैया की सारी हदें पार कर दी है इसी तरह लगभग 1 वर्ष पूर्व आ स पा (भीम आर्मी )चीफ चंद्रशेखर तथा मेरे आजमगढ़ आगमन के समय अतरौलिया के टोल प्लाजा पर 11 लोगों को पुलिस द्वारा रोक कर मुकदमा दर्ज किया गया था उस मुकदमे में क्या हुआ भीम आर्मी चीफ और मेरी गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई विगत दिनों सगड़ी तहसील क्षेत्र के पलिया गांव के चार पासवान समाज के लोगों के घरों को पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया तथा पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया था जिसको लेकर मैं धरने पर बैठा पलिया गांव राजनीतिक अखाड़ा बना भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आए आखिरकार योगी पुलिस ने हम लोगों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया योगी सरकार जान ले कि आ स पा (भीम आर्मी )एक राजनीतिक पार्टी के साथ एक विचारधारा है करोड़ों लोग इससे जुड़े हैं अगर पुलिस ने आ स पा के लोगों के ऊपर हाथ लगाया तो प्रदेश की जेले भर दी जाएंगी आगामी 14 अगस्त को हमारी पार्टी रानीपुर राजमो में गंभीरपुर पुलिस द्वारा 39 अनुसूचित जाति के लोगों की थाना में बेरहमी से पिटाई को लेकर रानीपुर रजनी गांव में 14 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रातः 10:00 बजे से शुरू करेगी अगर योगी पुलिस में हिम्मत है तो धरना प्रदर्शन को रोके निजामपुर प्रकरण में प्रशासन को दिए गए 15 दिनों के समय के अंदर न्याय नहीं मिला तथा पलिया आगमन पर भीम आर्मी चीफ द्वारा चांदपट्टी मुड़हर गोधौरा रानीपुर राजमो प्रकरण में तय समय पर न्याय नहीं मिला तो आ स पा द्वारा आजमगढ़ में महापंचायत का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा कर दिया जाएगा जिसमें पूरे देश से लाखों लोग आएंगे न्याय मिलने तक आजमगढ़ को ठप कर दिया जाएगा.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh