Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से डूबा लोहिया नगर वार्ड

अतरौलिया। जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से डूबा लोहिया नगर वार्ड ।नगर पंचायत में जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर हुआ जलजमाव। लोहिया नगर वार्ड नंबर 4 के यूनियन बैंक रोड पर जलजमाव होने के कारण लोगो के घरों में घुसा बारिस का पानी ।बता दे कि इसी रोड पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, माध्यमिक शिक्षा और प्रायमरी स्कूल ,बीआरसी खंड शिक्षा ,कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी है जहां पर शिक्षक उसी पानी से होकर स्कूल पर पहुंच रहे हैं। बुधवार को लगभग 1 घंटे बारिश होने पर नगर पंचायत स्थित लोहिया नगर में बारिश का पानी लोगो के घरों में जाने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारिश के मौसम में नालों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं कराई गई जिसकी वजह से बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। वही बारिश के पानी के साथ साथ नालों का कचरा भी लोगो के घरों तक पहुंच रहा है जिससे संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं। नगर पंचायत की यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है जिसमें मुख्य रुप से लोहिया नगर वार्ड तथा बुधनीया रोड पर बारिश का पानी पूरी तरह से घरों को अपने आगोश में ले लेता है और कई दिनों तक सड़कों पर पानी तथा कीचड़ जमा रहता है जबकि मुख्य नाले की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है ।वहीं कुछ लोगों द्वारा मुख्य नाले पर अतिक्रमण भी किया जा चुका है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत की यह समस्या दूर नहीं हो रही है जिससे आए दिन परेशानियां बढ़ती जा रही है। वहीं बारिश के मौसम में सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है जबकि लोहिया नगर वार्ड में ही सबसे अधिक खाताधारकों वाला बैंक यूनियन बैंक भी स्थापित है जहां सुबह से ही हजारों की भीड़ जमा होती है। ऐसे में जलजमाव की स्थिति में बैंक कर्मचारियों से लेकर ग्राहकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।जल निकासी की समस्या पर अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या प्रमुख समस्या है जिसको कई लोगों द्वारा मुझे अवगत कराया गया। जल्द से जल्द इसका प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्य नाले की साफ सफाई कराई जाएगी जिससे नगर वासियों को जल निकासी की समस्या से राहत मिले।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh