Education world / शिक्षा जगत

यूपी एसटीएफ ने साल्वर गिरोह के सरगना धर्मेंद्र यादव समेत सात सदस्यों को गिरप्तार किया

प्रयागराज : यूपी एसटीएफ ने साल्वर गिरोह के सरगना धर्मेंद्र यादव समेत सात सदस्यों को गिरप्तार किया। एसटीएफ ने यह गिरफ्तारी प्रयागराज जिले में 07 अगस्त 2021 को की। यह गिरोह टीजीटी परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने की तैयारी में था। इससे पहले एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया। एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के सीओ नावेंदु कुमार ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना धर्मेन्द्र यादव सोरांव थाना क्षेत्र के कमलानगर का निवाही है।

पूछताछ में यह बातें सामने आयी
  • धर्मेन्द्र यादव पिछले छह साल से गिरोह को संचालित कर रहा था।
  • पहले धर्मेन्द्र डा. केएल पटेल के साल्वर गैंग का मेम्बर था। बाद में उसने अपना खुद का गैंग बना लिया।
  • इस गैंग में 8 से 10 सदस्य शामिल हैं।
  • सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने का काम करते हैं।
  • गिरोह के हर सदस्यों का अलग-अलग काम है। कोई ग्राहक ले आता है तो कोई पर्चा आउट करता है।
  • काम के हिसाब से गिरोह के सदस्यों को मिलने वाली धनराशि भी तय की गयी है।

यह गिरफ्तार किये गए
  • धर्मेन्द्र यादव, पिता का नाम जोखन लाल, वादी का पूरा, कमला नगर, सोरांव, प्रयागराज।
  (यह गिरोह का मुख्य सरगना है। यही गैंग के सदस्यों को काम सौंपता है।)
  • आशीष सिंह पटेल, पिता का नाम राम बहादुर पटेल, गहमर, शंकरगढ़, प्रयागराज।
  (इसका काम पर्चा आउट कराने का होता है। यह भी बतौर सरगना काम करता है)
  • संजय कुमार पटेल, पिता का नाम चिरंजी लाल, सलेमपुर, होलागढ़, प्रयागराज।
     (मुख्य कर्ता-धर्ता के रुप में यह काम करता है। सभी व्यवस्थाओं को मैनेज करने का काम देखता है)
  • सुभाष सिंह पटेज, पिता का नाम जोखूलाल पटेल, नूरपुर, छेदी का पूरा, नसरथपुर, सोरांव, प्रयागराज।
  • मनीष पटेल, पिता का नाम कृपा शंकर पटेल, ढेलहा, कतरौली, फूलपुर, प्रयागराज।
  • दिनेश कुमार पटेल, पिता का नाम शंभू नाथ, सराय सुल्तान, बहरिया, प्रयागराज।
  (इन तीनों का काम ग्राहक की तलाश करना होता है।)
  • राहुल कनौजिया, पिता का नाम छोटेलाल, कुसेटा, कतरौली, फूलपुर, प्रयागराज।
  (परीक्षा केन्द्र पर सेटिंग कराने में यह काम करता है।)


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh