एनएसएस से समाज सेवा और राष्ट्र सीखे- सुरेन्द्रनाथ सिंह : सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कालेज सुल्तानपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन श्री संस्कृत महाविद्यालय करौदिया मे हुवा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती और राणा प्रताप के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद शिविरार्थियों से मुस्कान सिंह ने देशभक्ति पर सुमधुर गीत गाया। शगूफी ने ओजस्वी भाषण दिया, आस्था यादव ने
एनएसएस पर अपने विचार व्यक्त किये , श्वेता मिश्रा ने गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुर सीखने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी के त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अनुशासन और सेवा भाव सीखने में मदद मिलती है। उन्होंने स्वयं सेवको का से अपेक्षा करते हुए कहा कि आप सुल्तानपुर शहर को हराभरा करने का बीड़ा उठाये। प्रथम चरण में पर्यावरण पार्क से लाल डिग्गी तक वृक्षारोपण करें। कार्यक्रमाधिकारी डॉ नीतू सिंह, डॉ हीरालाल यादव, डॉ प्रभात श्रीवास्तव सहयोगी विजय सिंह, रोहित कुमार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु उपस्थिति रहें। उदघाटन समारोह में डॉ अभय सिंह, डॉ रंजना पटेल, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ आलोक कुमार पांडेय, डॉ वीना सिंह ,डॉ संतोष कुमार सिंह अंश, विनय सिंह, अजीत सिंह, अरिकेश्वर सिंह, जग प्रताप सिंह,अशोक सिंह,संजय कुमार आदि उपस्थिति रहें। यहाँ प्रबंधक और प्राचार्य द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने किया।
Leave a comment