एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे....
गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रारंभ प्राचार्य डॉ जय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के किया। एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रतयोगिता का आयोजन हुआ। एकल गीत में प्रथम स्थान पर आकांक्षा गुप्ता,द्वितीय स्थान अमीषा शुक्ला,एवम् तृतीय स्थान पर फायजा बानो रही। सामूहिक गीत में प्रथम स्थान पर शिवानी सोनकर व आकांक्षा गुप्ता द्वितीय स्थान पर सोनी पांडेय व शिल्पा पांडेय एवम् तृतीय स्थान पर प्रतिमा, मंचल व रेखा मौर्या रही। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर हिमांगी सोनकर, द्वितीय स्थान पर अपूर्वा प्रजापति व तृतीय स्थान पर आरती यादव रहीं। सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान दीपिका सोनी व साथी द्वितीय स्थान पर नेहा उपाध्याय व आरती यादव एवम् तृतीय स्थान पर शिवानी सोनकर व आकांक्षा गुप्ता रही । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ पूजा पल्लवी, डॉ दीपा वर्मा व डॉ अरूण प्रताप यादव रहे। इस अवसर पर डॉ अनूप पांडेय डॉ अनिल सिंह यादव , गीता ,एजाज व अरूण टिमोथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ उदयभान यादव व धन्यवाद ज्ञापन संस्कृतिक प्रभारी डॉ साधना मौर्या ने दिया।
Leave a comment