Education world / शिक्षा जगत
बसंत पंचमी के पर्व पर प्रसाद में माक्स और सेनेटाइजर का किया वितरण
Feb 17, 2021
3 years ago
14K
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के बिलरियागंज भीमबर मार्ग पर बघैला त्रिमुहानी पर स्थित न्यू लोटस वैली इन्टर कालेज मे सरस्वती पूजन अर्चन किया गया जिसमें पंडित द्वारा मन्त्रोचार के तहत कालेज बच्चों व अध्यापकों/अध्यापिकाओं को माक्स व सेनिटाइजर सभी को वितरण किया गया जिसमें उपस्थित संदीप चौरसिया प्रबंधक संतोष कुमार चौरसिया, अखिलेश दुबे, योगेन्द्र यादव,अमन यादव, रमेश कुमार,पुनम गुप्ता,, बिन्दु यादव आदि मौजूद रहे और सभी को वितरण किया गया और बच्चों को सरस्वती पूजन अर्चन किया गया जिसमें कालेज के छात्रों व अभिभावकों में खुशी की लहर धुम धाम से मनाया गया बसंत पंचमी
Leave a comment