खुटहन जौनपुर 5 फरवरी विकासखंड खुटहन व खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर ग्राम के मूल निवासी तथा दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी को विशेष लोक अभियोजक पाकसो एक्ट जौनपुर बनाएं जाने पर क्षेत्रीय वह गांव के लोगों द्वारा हर्ष व्यक्त किया। साथ में इनके लगन और निष्ठा की भी तारीफ कर इनका भी मनोबल बढ़ाया lइस अवसर ज्ञान प्रकाश तिवारी, सौरभ, रामकृपाल,राम आशीष शशि कुमार आदि लोगों द्वारा प्रशननता व्यक्त किया गया।
Tags:
# जौनपुर







































Leave a comment