Education world / शिक्षा जगत

शासन का यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 10 प्रतिशत परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाने का निर्देश

अंबेडकरनगर। कोविड-19 को देखते हुए शासन ने वर्ष 2021 में होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जहां 10 प्रतिशत परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाने का निर्देश दिया था, वहीं जिले में परीक्षा केंद्र की संख्या विगत वर्ष के 117 केंद्रों की तुलना में 11 केंद्र कम होकर 106 केंद्र हो गई है। बुधवार शाम को जो प्रस्तावित सूची प्रकाशित हुई है, उसमें 78 हजार 771 परीक्षार्थियों के लिए 106 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। 30 जनवरी तक दावे व आपत्ति जमा किए जाने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार समस्या न हो, इसके लिए बीते दिनों परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन सर्वेक्षण शासन ने किया था। जरूरी प्रक्रिया के बाद बुधवार को प्रस्तावित 106 परीक्षा केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार बुधवार को जो सूची प्रकाशित हुई है, उसमें 106 केंद्रों पर कुल 78 हजार 771 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 42 हजार 246, जबकि इंटरमीडिएट के 36 हजार 525 परीक्षार्थी शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों शासन ने निर्देशित किया था कि कोविड-19 को देखते हुए विगत वर्ष बनाए गए केंद्र की तुलना में इस बार 10 प्रतिशत अधिक केंद्र बनाए जाएं। हालांकि जो सूची प्रकाशित हुई है, उसमें 11 केंद्र विगत वर्ष की तुलना में कम हो गए। विगत वर्ष कुल 117 केंद्र थे। उधर, डीआईओएस विनोद सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में जहां लगभग एक हजार परीक्षार्थी कम हुए हैं, वहीं 11 परीक्षा केंद्र कम हुए हैं। बताया कि जो सूची प्रकाशित हुई है, वह प्रस्तावित सूची है। 30 जनवरी तक दावे व आपत्ति लिए जाएंगे, जिसे शासन को भेज दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची प्रकाशित होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh