Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तहसील मार्टिनगंज बार एसोसिएशन द्वारा तहसील के जल्द निर्माण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस के दिनकिया धरना


आजमगढ़ तहसील मार्टिनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अजोर यादव, मंत्री उमेश सिंह एवं समस्त वकीलों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर आज धरना दे कर के मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया कि तहसील मार्टिनगंज का निर्माण लगभग 5 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ है किंतु आज तक तहसील भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ और ना ही तहसील परिसर में उप निबंधक कार्यालय स्थापित हुआ तहसील में कर्मचारियों की भी कमी है एक राजस्व निरीक्षक के सहारे 209 राजस्व गांव का कार्य सुचारू रूप से संपादित नहीं हो पा रहा है इससे काश्तकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु तहसील बार एसोसिएशन मार्टिनगंज विगत कई संपूर्ण समाधान दिवस पर धरना देकर प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने का प्रयास कर रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 7- 8- 2021 को समय 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन कर निम्न मांग किया गया है पहली मांग तहसील भवन का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए दूसरी मांग उप निबंधक कार्यालय तहसील परिसर में स्थापित किया जाए तीसरी मांग तहसील में आवश्यक कर्मचारियों के नियुक्ति यथाशीघ्र की जाए
ज्ञापन लेने के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द ही आपकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी और इसको ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएग आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का चेहरा खिल उठा और पूरे विश्वास के साथ धरना को समाप्त किया
इस मौके पर अध्यक्ष राम अजोर यादव, मंत्री उमेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, सह मंत्री चंद्रेश यादव, विजय तिवारी भानु प्रताप सिंह तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh