Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वीकेंड लॉक डाउन होता वेअसर : अम्बेडकरनगर

अंबेडकरनगर : कोरोना महामारी को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन लागू है लेकिन इसका असर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार की ओर से जारी बंदी के बावजूद जगह जगह दुकानें खुल रही। संवाददाता के अनुसार जनपद मुख्यालय के अकबरपुर और शहजादपुर नगर में वीकेंड लॉकडाउन का कोई असर नहीं है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर सामान की बिक्री कर रहे हैं। प्रशासन भी पूरी तरह से बेपरवाह बना हुआ है। नगर में इन दिनों लोगों के चेहरे से मास्क भी गायब हैं। लोग बेखौफ बिना मास्क के सरकार की ओर से जारी निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है। मालूम हो कि संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हुआ है। नये स्ट्रेन के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में नगर सहित ग्रामीण अंचलों में खुल रही दुकानों एवं बिना मतलब तफरी करने वालों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। लॉकडाउन का पालन बहुत से दुकानदार पूरी ईमानदारी से कर भी रहे हैं लेकिन कुछ अभी भी मानने को तैयार नहीं। नगर के कस्बा शहजादपुर बाजार में चाउमीन बर्गर आदि सहित कपड़े चूड़ी इलेक्ट्रानिक पेंट सीमेंट गिट्टी फोटो स्टेट की दुकान तक खुली रही हैं और लोग भी यहां जा कर कुछ खरीदने से परहेज नहीं कर रहे है। ऐसे में सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया कदम कितना कारगर साबित होगा। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh