Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हिसामुद्दीनपुर गांव में किसानों के खतौनी का अंश निर्धारण का कार्यक्रम

बुढ़नपुर तहसील के हिसामुद्दीन पुर गांव में किसानों के खतौनी का अंश निर्धारण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें राजस्व निरीक्षक कोयलसा कुन्नर राम ने बताया कि किसान के खेतों का अंश निर्धारण किया जा रहा है जिससे गांव में कम विवाद रहेंगे ज्यादा विवाद के चांस खत्म हो जाएंगे वही सब की अलग अलग खतौनी हो जाएगी जिसका कितना शेयर है उस हिसाब से खतौनी बन जाएगी उन्होंने बताया कि विवादित भूमि का अंश निर्धारण नहीं किया जाएगा विवादित भूमि वाले में विचाराधीन है तो उन खतौनी का निस्तारण नहीं किया जाएगा अंश निर्धारण तब किया जाएगा जब न्यायालय से मुकदमा में फैसला हो जाएगा इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कोयलसा कुन्नर राम हल्का लेखपाल अंकित कुमार सागर राम ।सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh