Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मंगेतर हत्याकांड में अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अतरौलिया। मंगेतर हत्याकांड में अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, भेजा जेल। बता दे कि मंगेतर हत्याकांड का आरोपी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था जिसे अतरौलिया पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया ।क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप बाजपेयी के कुशल निर्देशन में शुक्रवार SHO पंकज पाण्डेय मय हमराह SI प्रदीप कुमार सिंह, का0 सर्वेश यादव, रि0का0 मनीष चौहान व म0का0 सरिता यादव क्षेत्र में हत्या में वांछित अभियुक्त की तलाश कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 120/21 धारा 302 IPC से सम्बंधित अभियुक्त देवानन्द उर्फ गोलू आज प्रातः कालीन किसी अन्य शहर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर अभियुक्त को गौरी पुलिया पर मय फोर्स पंहुचे तो देखा की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहा है| अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर सकपका कर मोटरसाइकिल से उतर गया| संदेह होने पर तत्परता दिखाते हुए पुलिसवाले समय करीब 05.00 बजे सुबह मौके पर ही पकड लिए| पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम - देवानन्द उर्फ गोलू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी धनेज पाण्डे ( पडौली) थाना अहरौला जनपद आजमगढ उम्र 21 वर्ष बताया| पकड़ा गया व्यक्ति मुकदमा उपरोक्त का नामित अभियुक्त है| जिसे नियमानुसार न्यायालय /मानवाधिकार आयोग के आदेशो – निर्देशों का पालन करते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो अपाची मोटरसाइकिल जिसकी नं0 प्लेट पर UP62 M 7464 अंकित है| जिसके बारे में अभियुक्त ने स्वयं बताया की यह वही मोटरसाइकिल है जिसे मै दिनांक 04.08.2021 को लेकर गोपालीपट्टी गया था और घटना को अंजाम देकर इसी मोटरसाइकिल से मै वहां से भाग गया था| बरामद मोटर साइकिल को पुलिस ने कब्जा में ले लिया तथा अभियुक्त से आला कत्ल से संबंधित चाक़ू घटनास्थल से बरामद किया गया।अभियुक्त के गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के मामा प्रदीप कुमार को दे दी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर चालान न्यायालय किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh