Education world / शिक्षा जगत

बीएड की प्रवेश परीक्षा में दिखा सख्ती, कोविड19 गाइडलाइंस के तहत परीक्षा केंद्रों में बैठे परीक्षार्थी

अतरौलिया। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शांतिपूर्वक ढंग से नकल विहीन समाप्त हुई बी एड प्रवेश परीक्षा । बता दे कि बीएड प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए केंद्र बनाये गए केंद्र व्यवस्थापकों को जिम्मेदारी दी गयी है, सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी ।जिसमें प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। वही परीक्षा केंद्रों पर कोविड-नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है। जिसमें परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय हैंड सैनिटाइजर, मास्क, फेस कवर ,थर्मल स्कैनिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध की गई ,वहीं परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। परीक्षा केंद्र पर बच्चों के बैठने के लिए उचित दूरी बनाते हुए टेबल लगाए गए हैं तो वही 25 बच्चों के बीच में एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों को नकल विहीन केंद्र बनाया गया है जहां पर प्रधानाध्यापक, कक्ष निरीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन भी मौजूद है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें अतरौलिया में पटेल इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों प कोविड-प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। सभी बच्चों को मास्क,फेश कवर ,हैंड सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कक्ष में बैठाया गया है। वही सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही है।
जिसके क्रम में अतरौलिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है।परीक्षा केंद्र बनाए गए पटेल इंटर कालेज पर 300 परीक्षार्थी हैं, जिसमें लड़के और लड़कियां सम्मिलित हैं। वही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 300 लड़के और लड़कियां प्रथम पाली में बी एड की परीक्षा दे रहे है। जिसमें पटेल इंटर कॉलेज में कुल 300 परीक्षार्थियों में 31 परीक्षार्थी प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे तो वही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कुल 300 परीक्षार्थियों में 28 परीक्षार्थी प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे जिसमे 18 लड़के व 10 लड़कियां सम्लित है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh