Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर सुबह से लगी लोगों की भीड़ ,वैक्सीन नदारद

अतरौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से लगी लोगों की भीड़ ,वैक्सीन नदारद।बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन ना मिलने के कारण लोगो को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान वैक्सीन की अनिवार्यता को देखते हुए बृहस्पतिवार स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइनें लगी जहां 300 से अधिक वैक्सीन केवल परीक्षार्थियों को ही लगाई गई वही अन्य लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र पर लगी रही परंतु वैक्सीन ना मिलने के कारण लोगों को निराश होना पड़ा ।संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग रही है जिसके सापेक्ष में जिले से वैक्सीन नहीं उपलब्ध हो पा रही है। सुबह से ही लोग स्वास्थ्य केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं जहां वैक्सीन ना मिलने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करते हुए निराश लौटना पड़ता है। वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं वही टीकाकरण के लिए दो काउंटर अलग से बनाए गए हैं तथा दूसरी डोज के लिए अलग काउंटर बनाए गए है।स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने कहा आज स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर बाद वैक्सीन मिलेगी इसलिए आज स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन नहीं लगाई जा रही।शनिवार को कोविड- प्रोटोकॉल के अनुसार लोगों को टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh