Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाजपा ने 5 अगस्त को अन्नोत्सव के रुप में मनाया,यह योजना गरीबो के लिए बड़ा सहारा


मार्टीनगंज-आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने दीदारगंज विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा बनगांव और भादो में राशन वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और बताया की 5 अगस्त का दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्नोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। पांच अगस्त का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन ही पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध सर्जीकल स्ट्राइक किया गया। 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन को ही अनुच्छेद 370 व 35अ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया। 5 अगस्त को ही अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र के भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गयी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को अन्नोत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। 5 अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक अपने अपने बूथों पर सरकारी राशन की दुकानों पर उपस्थित रहे कर मुफ्त अनाज का वितरण करवा रहे है । इस अवसर पर विनीत जसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष. रिंकज विश्वकर्मा युवा भाजपा नेता. अवनीश सिंह एडवोकेट आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh