Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विकास खंड फूलपुर के पल्थी गांव में आवास एवम मनरेगा कार्यों की जांच को पहुंचे बीडीओ : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़ : फूलपुर विकासखंड के दीदारगंज थानांतर्गत पल्थी ग्रामसभा में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी फूलपुर द्वारा आवास, तथा मनरेगा के कार्यों की जांच की गई जिसमें एक भी शिकायतकर्ता मौके पर मौजूद नहीं थे।

फूलपुर विकासखंड के पल्थी ग्राम सभा के विजय यादव, सूर्यनाथ यादव, संजय सोनकर, फूलचंद यादव के द्वारा गांव में आवास तथा मनरेगा के कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की गई थी, जिस पर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी रामविलास राम पल्थी ग्राम सभा में पहुंचे और जांच के लिए शिकायतकर्ता को फोन द्वारा बुलाए तो मौके पर कोई शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा, शिकायतकर्ता द्वारा आरोप था कि पल्थी गांव के बीच से अनुसूचित बस्ती तक जोड़ने वाले 700 मीटर चकरोड का कार्य मनरेगा से ना करा कर जेसीबी द्वारा करवाया जा रहा है विरोध के बाद चकरोड का कार्य बंद कर दिया गया, जिसकी जांच जब खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड का कार्य मनरेगा के द्वारा ही किया गया है एक पेड़ का जड़ था जिसको निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई थी, वहीं बिना शिकायतकर्ता के खंड विकास अधिकारी रामविलास राम व ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव के द्वारा आवास और मनरेगा के कार्यों की जांच की गई। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बिना शिकायतकर्ताओं की उपस्थिती में जांच हुई है शिकायत झूठी और बेबुनियाद है इस मौके पर विनोद सोनकर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh