Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रमुख सचिव ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्न महोत्सव का किया शुभारम्भ

●सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से राशन भरकर लाभार्थी को प्रदान किया गया- प्रमुख सचिव
●मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पिछले साल से ही गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा- श्री के0रविन्द्र नायक

आजमगढ़ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 05 किग्रा0 प्रति व्यक्ति की दर से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में रखकर अन्न महोत्सव को शुभारम्भ आज जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन, के0रविन्द्र नायक एवं जन प्रतिनिधि श्री धु्रव सिंह एवं अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।
अन्न महोत्सव शुभारम्भ सर्वप्रथम नरौली स्थित सोनकर बस्ती के सरकारी गल्ले की दुकान से किया गया। प्रमुख सचिव श्री के0 रविन्द्र नायक एवं जन प्रतिनिधि ने श्रीमती किस्मती पत्नी शल्टन, गायत्री पत्नी राकेश चौहान, मनभारती पत्नी रामानन्द, बेचानी पत्नी गणेश एवं संध्या पत्नी राकेश को सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में अन्न रखकर प्रदान किया गया।
इसी क्रम मे विकास खण्ड पल्हनी के उकरौड़ा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित अन्न महोत्सव में प्रमुख सचिव के0 रविन्द्र नायक एवं जन प्रतिनिधि श्री अखिलेश मिश्र तथा धु्रव सिंह ने अन्त्योदय कार्ड धारकों को सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में 05 किग्रा0 प्रति यूनिट की दर से अन्न का वितरण किया। अन्त्योदय कार्ड धारक के प्रमुख लाभार्थी लक्षमीना, राधिका, राधा, सुनीता, गौतम, महाराजी को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया।
प्रमुख सचिव श्री के0रविन्द्र नायक ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पिछले साल से ही गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके कमाने का साधन खत्म हो गया है, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क गुणवत्तायुक्त एवं पारदर्शी पूर्ण तरीके से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत गरीबों को 05 किग्रा0 प्रति यूनिट की दर से गेहुॅ एवं चावल दिया जा रहा है।
प्रमुख सचिव द्वारा कोटे की दुकानों पर वितरित किये जा रहे राशन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।
इसी के साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी एलईडी वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इसी के साथ ही जनपद के सभी कोटे की दुकानों पर टेलीवीजन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
प्रमुख सचिव के0रविन्द्र नायक एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जन प्रतिनिधि धु्रव सिंह जिलाध्यक्ष आजमगढ़ एवं अखिलेश मिश्रा को पुष्प देकर स्वागत एवं सम्मान किया।
अन्न महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh