Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सबको राशन,सबको पोषण के लिए सक्रियता के साथ बढ़ता प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना

अतरौलिया। सबको राशन, सबको पोषण ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण क्षेत्र के नगर पंचायत अतरौलिया समेत प्रत्येक गांव में किया गया । निशुल्क अन्न वितरण भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह गुड्डू,द्वारा नगर पंचायत अतरौलिया के जिला सहकारी फाउंडेशन आजमगढ़ डीसीएम, उचित दर विक्रेता अतरौलिया,सहकारी संघ अतरौलिया में गरीब लोगों को बैग के साथ अन्न का वितरण किया गया । बता दें कि जिला सहकारी फाउंडेशन आजमगढ़ में 409 पात्र गृहस्ती तथा 94 अंत्योदय, उचित विक्रेता दर अतरौलिया में पात्र गृहस्थ 368 अंतोदय 85 है तथा सहकारी संघ अतरौलिया में 411 पात्र गृहस्थ तथा 105 अंत्योदय लोगो को राशन वितरण किया गया। सभी वितरण केंद्रों पर टीवी स्क्रीन लगाई गई थी जहां लोगों ने प्रधानमंत्री की बात को बड़े ध्यान से सुना। उचित दर विक्रेता के कोटेदार प्रदीप सोनकर ने बताया कि हमें पर यूनिट 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल वितरण करना है प्रत्येक कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से बैग में राशन वितरण किया जा रहा है। जितेंद्र सिंह गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की यह योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा गरीबों को फ्री राशन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज सभी गरीबों को राशन वितरण किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लवकुश मिश्रा, चंद्रजीत तिवारी ,रामजतन, विदेशी राम ,जगमोहन, श्याम बिहारी चतुर्वेदी ,कोटेदार विवेक सिंह ,बजरंगी राजभर ,प्रदीप सोनकर सहित लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh