Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारी दुर्रव्यवस्था के साथ शुरू हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण

 अतरौलिया आजमगढ़ - भारी दुर्रव्यवस्था के साथ शुरू हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण बतादें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान कैंप माइक्रोप्लान को तैयार कर क्षेत्र के मीरपुर, भवानीपुर, चनैता,भरसानी,देहुला गोसाई, मुंडेरा, महंगूपुर धाहर, को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है तथा एएनएम , डाटा फीडर,आशा संगिनी, चिकित्सकों के साथ ही ग्राम प्रधान ,कोटद्वार द्वारा टीकाकरण की शुरुआत की गई। सुबह से ही सभी ग्रामीण प्रमुख सेंटरों पर टीकाकरण के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगने लगी जिसकी वजह से सेंटरों पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । टीकाकरण स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था ना किए जाने से लोगों ने जमकर उत्पात मचाया साथ ही साथ हल्ला बोलते हुए टीकाकरण अभियान को काफी देर तक प्रभावित किया। सभी प्रमुख सेंटरों पर महिलाओं और लड़कियों की लंबी कतारें देखने को मिली ।स्थानीय लोगों ने बताया कि टीकाकरण सेंटर पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही 2 दिनों से वैक्सीन का स्टाक जीरो होने की वजह से मंगलवार को मेगा कैंप के द्वारा टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। अपने नजदीकी सेंटरों पर पहुंचे लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था ना होने की बात कही तो कुछ लोगों ने टीकाकरण में धांधली की बात भी कहने लगे ।सेनपुर,भरसानी टीकाकरण सेंटरों पर लोगों ने जमकर उत्पात मचाया जहां टीकाकरण अभियान काफी देर तक प्रभावित रहा। सेनपुर की महिला कर्मचारी ने बताया कि यहां पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं की गई है जिसकी वजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है जिसकी सूचना स्वास्थ्य अधीक्षक को दे दी गई है। सेंटर पर आए लोग एक दूसरे के ऊपर धक्का-मुक्की कर रहे हैं जिससे यहां टीकाकरण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है जबकि वैक्सीन जनसंख्या के आधार पर उपलब्ध है । स्वास्थ अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुल 7 जगहों को चिन्हित कर टीकाकरण सेंटर बनाया गया है जिसके लिए कुल मिलाकर 2500 वैक्सीन उपलब्ध है। 1000 वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर लगाई जा रही है जहां कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा रही है। सभी प्रमुख टीकाकरण स्थल पर आशा संगिनी एएनएम फीडर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में टीकाकरण किया जा रहा है। आइए सुनाते हैं एनम क्या कुछ कहा ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh