Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दो पहिया डीलरों के साथ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की बैठक : आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ के दोपहिया वाहन के डीलरों विशेष रुप से (रायल इन्फील्ड/बुलेट मोटर साइकिल) की बैठक आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यालय में की गयी।
बैठक में उपस्थित डीलरों को केन्द्रीय मोटरयान नियमावली के नियम 120 तथा MVACT 1988 की धारा (52) (1) के अनुसार कोई मोटर यान का स्वामी मोटरयान में इस प्रकार का परिवर्तन नहीं करेगा कि रजिट्रीकरण प्रमाण पत्र में दी गयी विशिष्टियाँ उनके भिन्न हो जो मूलरुप से विनिर्माता द्वारा विनिर्दिष्ट की गयी थी। रायल इन्फील्ड के डीलर के प्रतिनिधि में अमित मोटर्स सिधारी, बाईपास मऊरोड़, आजमगढ़ के सेल्स मैनेजर प्रदीप कुमार तिवारी तथा एसबीएस आटो मोबाइल्स, भंवरनाथ चौराहा, लखनऊ रोड़ आजमगढ के सेल्स मैनेजर पुष्कर पाण्डेय को केन्द्रीय मोटरयान नियमावली के नियम 120 तथा MVACT 1988 की धारा 190 (2) प्राविधानों के विषय में अवगत कराया गया। राना गैराज, आजमगढ के प्रतिनिधि अहमद रियाज को भी उपरोक्त प्राविधानों के विषय में अवगत कराया गया।
उक्त मीटिंग में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आजमगढ़ तथा प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बलिया सन्तोष कुमार सिंह द्वारा प्रवर्तन सम्बन्धित जुर्माना एवं चालान के सम्बन्ध में विशेष रुप से अवगत कराया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी डीलरों एवं यातायात उपनिरीक्षक को परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा जारी परिपत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए निर्देशों के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।
मीटिंग में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन कुमार सोनकर, यातायात उपनिरीक्षक कौशल पाठक उपस्थित रहे। परिवहन विभाग आजमगढ़ के पंजीयन पटल सहायक धर्मेन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh