Crime News / आपराधिक ख़बरे

चुनावी रंजिश में आपने ही भतीज़े को उतारा मौत के घाट, अगर पुलिस ने किया होता151में चालान तो नही हुई होती हत्या

फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़ ।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सराय पलटू गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई जिसमें पूर्व प्रधान महेश कुमार ने अपने 25 वर्षीय भतीजे को मारपीट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सराय पलटू गांव निवासी महेश कुमार पूर्व प्रधान है वह आठ में पाचवे नम्बर पर हैं सबका संयुक्त परिवार था लगभग 4 माह पूर्व महेश का परिवार अलग रहने लगा । दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था जिसके चलते सुबह मृतक की सुमन बहन शौचालय में शौच के लिए गई थी उसी समय महेश व महेश की पत्नी से सुमन से विवाद हो गया जिसमे महेश ने सुमन के छोटे भाई को तमाचा मार दिया जिससे उसके नाक से खून बहने लगा महेश की भतीजी सुमन ने डायल हंड्रेड बुलाया मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने दोनों बच्चों को गंभीरपुर चौकी पर बुलाया पूर्व प्रधान महेश चौकी पर पहुंचकर वापस आ गए और सुमन उसकी चाची और चाचा का लड़का महेश्वर महेश की पत्नी के खिलाफ तहरीर दिया सुमन और उसकी चाची चौकी गंभीरपुर में ही थे तब तो सोचने लगे कि महेश ने अमरनाथ व उसके चचेरे भाई आजाद को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें अमरनाथ की मौके पर मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंभीरपुर थाना प्रभारी, एस पी सिटी पंकज पांडेय, सी ओ सिद्धार्थ व कप्तान आजमगढ़ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने मृतक के सबसे छोटे चाचा श्याम बिहारी   की तहरीर पर प्रधान महेश व उनकी पत्नी तथा उनके बेटे के खिलाफ नामजद तहरीर दी है गांव में पुलिस वा पीएससी तैनात कर दी गई है पूर्व प्रधान व उसका परिवार फरार है पुलिस दबिश दे रही हैं लेकिन अभी तक गिरफ्तारी कोई नहीं हो सकी गांव में चर्चा है कि यदि पुलिस ने दोनों पक्षों को पहले मौके पर ही बुलाकर 151 कर जेल भेज दिया होता तो अमर नाथ की हत्या नहीं होती वही चर्चा है कि पूर्व प्रधान महेश के छोटे भाई श्याम बिहारी भी चुनाव लड़ने वाले थे इसीलिए दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था सुबह में शौचालय का तो एक बहाना था.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh