Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शारदा सहायक खंड 32 नहर का तट बन्ध तूट जाने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल जल मग्न

आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर का तट बन्ध तूट जाने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल जल मग्न हो गयी,निज़ामाबाद फरिहा क्षेत्र से होकर गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर का तट बन्ध तूट जाने से सैकड़ो एकड़ धान की फसल डूब कर सड़ने की कगार पर है किसान लालमणि ने बताया की सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही की वजह से नहर का तट बन्ध तूट जाता है और किसानो की फसल हर साल बर्बाद होती रहती है किसानो ने सिंचाई विभाग के जेई को फोन से शिकायत किया कि नहर मे एक भी कुलाबा (सैफन )नही लगा है कुलाबा न होने के कारण नहर की कटान बार बार होती रहती है किसान लालमणि ने बताया कि सिचाई विभाग को फोन से शिकायत करने के बाद जब कुलाबा नही लगा तो हमने जून के महीने मे रजिस्ट्री के माध्यम से सिंचाई विभाग को कुलाबा लगाने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा था विभाग के जेई ने प्रार्थना पत्र को रिसीव भी किया था लेकिन विभाग के लापरवाही की वजह से कुलाबा नही लगा नतीजा रहा की नहर का तट बन्ध तोड़ा गया और किसानो की धान की फसल बर्बाद होने की कगार है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh