Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विद्युत कटौती को लेकर अम्बारी बाजारवासियों ने किया बिरोध प्रदर्शन


अंबारी(आजमगढ़): बिजली कटौती , लो वोल्टेज की समस्या और बरईपुर बिद्युत उपकेन्द्र को न चालु किये जाने से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने अंबारी बाजार में प्रदर्शन किया गया । इस दौरान लोगो ने जमकर विद्युत बिभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया , और बाजारवासियों ने विभागीय अधिकारियों को चेताया है कि यदि विद्युत आपूर्ति सही नहीं हुई तो लखनऊ बलिया मार्ग जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
  पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव एवं कामरेड सफीक अहमद नेतृत्व बाजार वासियों द्वारा इसी महीने दूसरी बार बिरोध प्रदर्शन किया । क्षेत्र में हो रही घोषित और अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज से जनता परेशान है। लोगों का दिन का चैन और रात की नींद हराम हो हई है। धान की रोपाई और सिंचाई समय नही हो पा रही है । लो वोल्टेज एवं भीषण कटौती के किसान किसानों के लिए सर दर्द बन गया है । किसानों की धान की रोपाई और सिचाई नहीं हो पा रही है। गर्मी से बाजार वासी बेहाल है , जिसे लेकर नाराज बाजारवासियों ने शाहगंज मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाजारवासियों का कहना है कि बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग रात   दिन जाग रहे हैं। धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। आटा चक्की नहीं चल पा रही है। बाजारवासियों का कहना है कि यदि बरईपुर उपकेंद्र को चालू कर दिया जाता लोड कम हो जाता। बरईपुर विद्युत उपकेंद्र का संचालन बिभागीय उदासिनता के चलते नही हो पाया । लोड कम होने पर बिजली का ट्रिप होना बंद हो जाएगा। लेकिन बिभागीय उदासिनता इस कदर बनी हुई है कि अभी तक विद्युत उपकेन्द्र चालू नही की किया गया । केवल बिभाग के द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है ।
ग्राम प्रधान अंबारी अमित जायसवाल, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव, सफीक अहमद,राजेश मणि यादव , सुरेश यादव, हरिराम , अवधेश जायसवाल , शिव प्रसाद , भारत यादव , पुल्लु , लालू गुप्ता , अजय , रोशन आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh