Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्रेया ने 95.6 प्रतिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट की किया उत्तीर्ण, जलालपुर का नाम किया रोशन

जलालपुर अंबेडकर नगर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कोविड महामारी के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई उस तरह से तो नहीं हुई जैसे स्कूल जाकर होनी चाहिए थी। लेकिन, फिर भी उन्होंने बहुत मेहनत की है और अपने माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद से इतने अंक प्राप्त किए हैं । जलालपुर नगर की श्रेया अग्रहरी पुत्री प्रवीण चंद्र अग्रहरि मोहल्ला जमालपुर की निवासी रेडिएंट कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने 95. 6% अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है । प्रवीण चंद्र अग्रहरि ने कहा कि हर्ष का विषय है कि मेरी सुपुत्री श्रेया अग्रहरि ने 95.6 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है,साथ में सुपुत्र श्रेयांश अग्रहरि ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा ससम्मान उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर आप सबसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh