Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गन्ना बकाया पैसा न मिलने से किसान हुए काफी परेशानी


निज़ामाबाद आज़मगढ़। किसानों के मेहनत मजदूरी का गन्ने का बकाया पैसा नही मिलने से काफी परेशानी हो रही है।गरीब किसान किसी तरह से मेहनत मजदूरी ब्याज पर पैसा लेकर अपनी खेती में गन्ना उपजाते है और गन्ना मिल में भेजते हैं इस उम्मीद में की समय से पैसा मिल जाएगा तो आगे खेतो की जुताई बुवाई और कर्ज पर लिया हुआ पैसा वापस कर देंगे मगर समय पर पैसा न मिलने से किसान परेशान बेहाल है।दुःखित और व्यथित जमीन बारी के किसान मोती यादव मिट्ठनपुर के जोखन यादव,बसही वंदे दास पुर ग्राम सभा के राजेश यादव,रुद्रेश यादव,रामनरायन तिवारी ने कहा है कि 14 फरवरी 2019 से हम किसानों का गन्ना बकाया का पैसा अभी तक नही मिला जिससे खाद,बीज के अभाव में बुवाई नही हो पा रही है जिसके कारण हम किसान बहुत परेशान है किसान मोती यादवऔर अन्य लोगो ने यह आरोप भी लगाया कि किसानों को कोई समस्या होने पर मुख्य गन्ना अधिकारी और जनरल मैनेजर के फोन पर बात करने पर वह फोन ही नही उठाते जिसके कारण गरीब किसान बहुत परेशान और दुःखित हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh