Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हापुड में ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को पानी में डूबी सड़क पर टहलाया

हापुड में ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को पानी में डूबी सड़क पर टहलाया
विधायक कमल मलिक गांव में पदयात्रा करने पहुंचे थे

हापुड़ : भाजपा विधायक कमल मलिक के प्रति उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में लोगों का नाराजगी देखने को मिली। यहां गांव में पदयात्रा करने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने पानी से डूबी सड़क पर टहलाया। गांव के लोगों ने बताया कि सड़क न बनने से किस तरह से लोग परेशान हैं। बता दें कमल मलिक गढ़ मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं। हापुड़ के एक गांव में वह 30 जुलाई 2021 को पदयात्रा करने पहुंचे थे। इस गांव में सड़क बनवाये जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। सड़क न बनने से बरसात में रास्ता पानी से डूब गया है। विधायक जब पहुंचे तो उन्हें गाड़ी से उतारकर पानी से डूबे रास्ते पर टहलाया। इसके बाद उन्हें अपनी समस्या बतायी। गांव के लोगों को नाराजगी देख विधायक कमल मलिक ने शांत रहने में ही अपनी भलाई समझी। उन्होंने के गांव के लोगों के सामने ही अफसरों से दूरभाष पर बात की और सड़क का निर्माण कराये जाने को कहा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ी नेताओं की सक्रियता। वर्ष 2022 के प्रारंभ में होने जा रहे उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है। भाजपा ने सभी विधायकों और सांसदों को क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से संपर्क करने को कहा है। इसी क्रम में गढ़ मुक्तेश्वर के विधायक कमल मलिक गांव-गांव पदयात्रा निकाल रहे हैं। गांव के लोगों की नाराजगी देख भाजपा विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा।  गांव वालों के इस कदम की प्रदेश भर में चर्चा हो रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh