Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटे के चुनाव में ग्रामीण नदारद, गिने चुने ही लोग उपस्थित, चुनाव स्थगित : पवई

पवई-आजमगढ़ : पवई क्षेत्र के रामापुर प्राथमिक विद्यालय पर रामापुर गांव में सरकारी गल्ले की दुकान निलंबित किया गया था। ग्रामीणों में चुनाव को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थी उस संबंध में शासन के दिशा निर्देश पर आज चुनाव होना सुनिश्चित किया गया था यह चुनाव समूह की महिलाओं और गांव की जनता के बीच कराया जाना था पूर्व कोटेदार राकेश कुमार पांडे के ऊपर गल्ला समय से ना बांटने का आरोप था चुनाव कराने आए हुए ब्लॉक के अधिकारी एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव ग्राम प्रधान गुलशन,सेक्रेटरीकृषि विभाग के अधिकारी समूह के अधिकारी सुशील कुमार पांडे मौके पर मौजूद रहे कुछ समय बीतने के बाद जहां पर 1200 की आबादी है वहां पर केवल गांव के मात्र 52 लोग ही पहुंचे थे जिसकी कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया और उपस्थित लोगों ने अपना नाम कार्यवाही रजिस्टर पर लिखा, कुछ समय बाद चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। लोगों के पूछने पर कि, फिर से चुनाव कब कराया जाएगा तो एडीओ पंचायत पारसनाथ ने बताया कि शासन का आदेश आने के बाद।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh